शिमला: इतिहास बन जाएगा पीएम मोदी का ये पसंदीदा रेस्टोरेंट, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लगेगा ताला

ख़बरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति करजई और दुनिया भर के मशहूर हस्तियों के पसंदीदा रेस्टोरेंट्स में शुमार शिमला का बालजीज अब बन जाएगा इतिहास। मालिक के कोर्ट से मुकद्दमा हारने के बाद बंद हो जाएगा शिमला का फ़ेमस फ़ूड जॉइंट।

जबकि रेस्टोरेंट् की मालिक रेणु बालजीज ने कहा कि कई सालों तक मामला कोर्ट में लड़ा लेकिन आखिर में सुप्रीम कोर्ट से मामला उनके विरुद्ध आया। उसके बाद हिमाचल हाईकोर्ट की मध्यस्थता के बाद एक साल के भीतर भवन के असली मालिक को सौंपने के आदेश की तारीख पूरी हो जाने पर अब भवन उनके सपुर्द किया जाना कानूनी बाध्यता है जिसे पूरा किया जाना है।

हालांकि उन्होंने कहा कि दशकों से जिस कारोबार को आज बुलंदियों पर पहुचाया और दुनिया भर में उनके खाने और गुलाबजामुन के शौकीन है, लेकिन अब मजबूरी में ये बसा बस्याया कारोबार बंद करना मजबूरी है।