रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड पेरामेडिकल रिक्रूटमेंट आज जारी करेगा एडमिट कार्ड

ख़बरें अभी तक। 19 जुलाई को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड पेरामेडिकल रिक्रूटमेंट का फर्स्ट स्टेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आयोजित किया जाएगा। और intimation लेटर, एग्जाम डिटेल और SC/ST कैंडीडेट्स के लिए ट्रैवल पास RRB की रीजनल वेबसाइट्स पर 9 जुलाई, दोपहर 3 बजे से उपलब्ध रहेगा। इससे पहले RRB की ओर से 2019 रिक्रूटमेंट प्रोसेस के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया था। पहले फेज में RRB पेरामेडिकल रिक्रूटमेंट के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) 19 से 21 जुलाई 2019 तक कराएगा। ये जानकारी RRB की रीजनल वेबसाइट्स पर 3 जुलाई को जारी की गई थी।

RRB की ओर से intimation लेटर, एग्जाम डेट और SC/ST कैंडीडेट्स के लिए ट्रैवल पास डिटेल जारी होने के बाद, सभी रीजनल वेबसाइट्स पर इसका लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा। जिसके बाद एग्जाम देने जा रहे सभी कैंडीडेट्स तमाम डिटेल और डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि RRB ने पेरामेडिकल रिक्रूटमेंट के लिए, 1937 वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 4 मार्च को शुरू किया था। ये एप्लीकेशन प्रोसेस 4 मार्च से 2 अप्रैल तक जारी रहा था।