हिमाचल के इस मैदान पर ये दिग्गज दिखाएंगे कमाल

खबरें अभी तक। दिग्गज क्रिकेट सितारों की आवभगत को बिलासपुर तैयार है। लुहणू मैदान में विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी के सात एक दिवसीय मैच खेले जाएंगे। यहां गौतम गंभीर, सुरेश रैना, केदार जाधव और संजू सैमसन जैसे दिग्गज खिलाड़ी चौके-छक्के बरसाते नजर आएंगे। स्विंग के सरताज भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और प्रवीण कुमार जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को स्विंग पर नचाएंगे तो कुलदीप यादव और पीयूष चावला की फिरकी भी बल्लेबाजों को मुश्किल में डालेगी। पांच फरवरी से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता का समापन 17 फरवरी को होगा।

बिलासपुर के लुहणू मैदान में होने वाले विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी के मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। प्रतियोगिता में दिग्गत क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ अंडर-19 क्रिकेट टीम में दमखम दिखा रहे खिलाड़ी में भाग लेंगे।

विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी के तहत एक दिवसीय मैच खेलने के लिए उत्तरप्रदेश, हिमाचल, दिल्ली, महाराष्ट्र, बंगाल, त्रिपुरा, केरल की टीमें बिलासपुर आएंगी।

लुहणू मैदान में पत्रकार वार्ता में जिला क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने बताया कि एचपीसीए अध्यक्ष सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों से 3 वर्ष बाद बिलासपुर को विजय हजारे ट्रॉफी के मैचों की मेजबानी मिली है। उत्तर प्रदेश टीम से सुरेश रैना, प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर, कुलदीप यादव और मुनफ पटेल। दिल्ली से गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, उन्मुक्त चंद, इशांत शर्मा, पवन नेगी। महाराष्ट्र टीम से केदार जाधव के साथ   भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान पृथ्वीपाल शॉ, विजय जोल भी आएंगे।

बंगाल टीम से मुहम्मद शमी, मनोज तिवारी, अशोक डिंडा के अलावा  केरल की टीम से संजू सैमसन और इकबाल अब्दुला जैसे बड़े खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। हिमाचल टीम में ऋषि धवन, विपुल शर्मा, अंकुश बैंस और प्रशांत चोपड़ा प्रतियोगिता में भाग लेंगे। पहला मैच 5 फरवरी को उत्तरप्रदेश और दिल्ली के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच 7 फरवरी को उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र, तीसरा मैच 9 फरवरी को उत्तरप्रदेश और बंगाल, चौथा मैच 11 फरवरी को हिमाचल और उत्तरप्रदेश के बीच होगा।

पांचवां मैच 13 फरवरी को हिमाचल व महाराष्ट्र, छठा मैच 15 फरवरी को महाराष्ट्र और त्रिपुरा, सातवां मैच 17 फरवरी को महाराष्ट्र और केरल के बीच खेला जाएगा।

लंच ब्रेक में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम-

हर मैच सुबह 9 बजे शुरू होगा। लंच ब्रेक 40 मिनट का होगा। लंच ब्रेक के दौरान मैदान में हिमाचल की लोक संस्कृति से जुड़े विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। इसके लिए विभिन्न सांस्कृतिक दलों से संपर्क किया जा रहा है। दर्शक दीर्घा में डीजे की व्यवस्था भी रहेगी। दोनों टीमें और दर्शक मैच से पहले राष्ट्रगान गाएंगे।