चार जिलों के पुलिस अधीक्षक समेत 11 पुलिस अधिकारियों के तबादले

ख़बरें अभी तक। सोमवार देर रात गृह विभाग ने तबादला आदेश जारी करते हुए, IAS व HAS अफसरों के तबादले के बाद जयराम सरकार ने चार जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) समेत 11 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए। पोस्टिंग का इंतजार कर रहे ज्ञानेश्वर सिंह को आईजी क्राइम, एसपी कांगड़ा डीआईजी संतोष पटियाल को प्रधानाचार्य पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह, एसपी बिलासपुर अशोक कुमार को डीआईजी इंटेलिजेंस के पद पर बतौर एसपी इंटेलिजेंस लगाया गया है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने पर विमुक्त रंजन पुलिस अधीक्षक कांगड़ा होंगे। एसपी पीटीसी डरोट सौम्या सांबशिवन को कमांडेंट तीन आईआरबीएन पंडोह और यहां तैनात रही अंजुम आरा को कमांडेंट 1 एचपीएपी जुन्गा लगाया है। एसपी कुल्लू रहीं शालिनी अग्निहोत्री को कमांडेंट 1 आईआरबीएन बनगढ़ के साथ 5 आईआरबीएन बस्सी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

बस्सी में बतौर कमांडेंट तैनात गौरव सिंह को एसपी कुल्लू लगाया गया है। एसपी किन्नौर साक्षी वर्मा को एसपी बिलासपुर, कमांडेंट 1 एचपीएपी जुन्गा संजीव कुमार गांधी को कमांडेंट 2 आईआरबीएन सकोह और कमांडेंट सकोह के पद पर तैनात एचपीएस अधिकारी संजू राम राणा को एसपी किन्नौर लगाया गया है।