छोटी काशी मंडी में बनेगा शिव धाम, 12 ज्योतिर्लिंग किए जाएंगे स्थापित

ख़बरें अभी तक। छोटी काशी के नाम से विख्यात हिमाचल के मंडी शहर में प्रदेश सरकार शिव धाम विकसित करेगी। यहां 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित किए जाएंगे। गंगा आरती की तर्ज पर मंडी में ब्यास आरती भी रोज करवाने की तैयारी है। पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार योजना को जल्द पूरा करना चाहती है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शिव धाम परियोजना की तीन माह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस वर्ष नवंबर माह तक निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी।

मां चिंतपूर्णी मंदिर में अतिरिक्त सुविधाएं विकसित करने के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने प्रसाद योजना के तहत 27.18 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस परियोजना में कुछ और पहलू जोड़कर विभाग ने इसके लिए 45.06 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर मंजूरी के लिए भेजी है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा में ग्रामीण हट और चंबा के भलेई माता मंदिर में आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर के निर्माण के लिए 4.4 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। सोलन जिला के क्यारी घाट में 24 करोड़ रुपये की लागत से एक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है।