हरियाणा: नायब तहसीलदार लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले में दायर याचिका की सुनवाई स्थगित

ख़बरें अभी तक। हरियाणा में नायब तहसीलदारों के 70 पदों के लिए 26 मई को हुई लिखित परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में दायर याचिका में हुई सुनवाई स्थगित। याचिका के माध्यम से नायब तहसीलदारों के पेपर लीक होने के बाद प्रोसेस को रद्द करने की मांग की गई थी। इस मामले में पिछली सुनवाई पर हाई कोर्ट ने एचपीएससी को एफिडेविट फ़ाइल करने के आदेश दिए थे। अब एचपीएससी के चैयरमेन की जगह सेक्टरी को जवाब देने को जवाब देना होगा। एचपीएससी के वकील ने कोर्ट में कहा कि कमीशन में सेक्टरी ऑथोराइज़्ड पर्सन है। जिसके बाद अब हाई कोर्ट ने कमीशन के सेक्टरी को जवाब देने को कहा है। इस मामले में 1 अगस्त को होगी अगली सुनवाई।

इससे पहले कोर्ट ने पूछा था कि महेंद्ररगढ़ में मामला दर्ज हुआ है और कुछ लोगो की गिरफ्तारी भी हुई है। ऐसे में एचपीएससी के कर्मचारी भी संलिप्त हो सकते है। इसको लेकर एफिडेविट करना है दायर।