HR: सिरसा के किसानों ने हरियाणा सरकार का फूंका पुतला

ख़बरें अभी तक। सिरसा के किसानों ने आज 2017-18 में ख़राब हुई कपास की फसल का बीमा प्रीमियम नहीं मिलने से हरियाणा सरकार का पुतला फूंका। आज किसान बीमा क्लेम की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से एच डी एफ़ सी बैंक के बाहर ही धरने पर बैठे है। किसानों ने आज विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबजी की। किसानों ने सरकार से जल्द ही बीमा प्रीमियम देने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार ने बैंक के अधिकारीयों के साथ मिलकर किसानो के पैसे ऐंठकर करोड़ो रुपये का घोटाला किया है।

किसान नेता कर्ण चाडीवाल ने कहा कि किसानों का कहना है कि वर्ष 2017-18 में किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी और उस फसल का बीमा किया हुआ था लेकिन एचडीएफसी बैंक ने फसल का बीमा क्लेम देने की बजाए बीमा प्रीमियम ही किसान के खाते में ट्रांसफर कर दिया और क्लेम देने से इन्कार कर दिया। किसानों का कहना है कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होता तब तक उनका धरना ऐसे ज़ारी रहेगा।