घाटे में चल रही कांगड़ा सहकारी बैंक की 50 शाखाएं होंगी बंद

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश मे कांगड़ा केंद्रीय सहकारी (केसीसी) बैंक की 50 से ज्यादा शाखाओं के बंद होने के आसार है।  घाटे में चल रही इन बैंक शाखाओं को प्रबंधन बंद करने की तैयारी में है। इसका पूरा खाका बन चुका है। बैंक के चेयरमैन डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि राजनीतिक आधार पर खोली गई कई शाखाओं से बैंक को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसी कारण प्रबधंन इन्हे बंद करने की तैयारी में है।

बैंक के चेयरमैन ने कहा कि महज 3 महीने में बैंक का एनपीए करीब 100 करोड़ कम किया है। एनपीए को पहली बार ऑटो कर कड़ा निर्णय लिया, जिससे बैंक की पूरी बीमारी पता लग गई। एनपीए की जोन स्तर से लेकर मुख्यालय में मॉनीटरिंग की जा रही है। 31 जनवरी 2019 को एनपीए 933.21 करोड़ था जो 31 मार्च को घटकर 834.23 करोड़ पहुंच गया है।