अंशोक तंवर को बड़ा झटका, हरियाणा कांग्रेस की इलेक्शन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट कमेटी को नहीं मिली हाईकमान की मंजूरी

ख़बरें अभी तक। लोकसभा चुनाव के बाद अपना वजूद बचाने को संघर्षरत कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। जिसके तहत कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने अपने स्तर पर इलेक्शन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया है। इसकी कमान समस्त भारतीय पार्टी का विलय कर कांग्रेस में शामिल हुए सुदेश अग्रवाल को सौंपी गई थी, लेकिन हरिणाया प्रदेश इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी के गठन को मंजूरी नहीं मिली ।

हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद का कहना है कि AICC सभी से पूछ कर बनाती है और अशोक तंवर ने बंद कमरे में इस कमेटी का गठन किया है, तो ऐसी कमेटी को राज्य स्तर पर मंजूरी नहीं दी जाएगी