अमरोहा में विवाद के बाद छात्र की गोली मारकर हत्या

ख़बरें अभी तक । उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बीती रात को दो पक्षो में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद में एक छात्र की गोली मार दी गई. युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक के परिजन पुलिस पर युवक की हत्या का आरोप लगा रहे है. जबकि पुलिस अधीक्षक ने 6 युवको को हत्या के मामले में आरोपी बनाया है. मामला अमरोहा जिले के थाना अमरोहा देहात इलाके के गांव जमपुरी बमनिया का है, गांव के ही रहने वाले हरनाम सिंह का विवाद बीती रात को किसी बात को लेकर सदैव सिंह और जयचन्द के परिजनों से हुए विवाद में हरनाम के बेटे की गोली मार दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची उसे इलाज के लिए आनन फानन में मुरादाबाद के टी एम यू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने शव को नन्हेड़ा चौकी के पास रख रोड पर जाम लगा दिया हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. युवक के परिजनों का कहना था कि पुलिस द्वारा युवक को बुलाया गया था जिसके बाद युवक की पुलिस ने गोली मार कर हत्या कर दी. जिसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने 6 अन्य लोगो को युवक की हत्या में आरोपी बना कर मामला दर्ज किया है.