हमीरपुर: केंद्रीय बजट में पैट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि से लोगों में गहरा रोष

ख़बरें अभी तक। मोदी सरकार के पहले बजट में पैट्रोल डीजल के दामों में उछाल आने पर लोगों में गुस्सा है। हालांकि लोगों को इस बजट में पैट्रोल डीजल दामों में बढोतरी होने की कतई भी उम्मीद नहीं थी, जिस कारण अब लोगों में केन्द्र सरकार के प्रति गहरा रोष पनपा हुआ है। बता दें कि पैट्रोल और डीजल के दामो में दो से ढाई रूपये तक इजाफा हुआ है। हमीरपुर में कुछ लोगों से जानी इस पर उनकी राय।

पैट्रोल पंप के संचालक का कहना है कि पैट्रोल डीजल के दामों में इजाफा होने पर अब पैट्रोल पंप मालिकों को भी घाटा उठाना पडेगा क्योंकि जो पहले ग्राहक ज्यादा पैट्रोल डीजल भरवाते थे वह कम पैसों का तेल डलवाएंगे।

वहीं लोगों का कहना है कि मोदी सरकार से इस बजट में ऐसी कतई भी उम्मीद नहीं थी कि पैट्रोल डीजल के दामों में बढोतरी होगी इससे महंगाई और बढेगी जिससे आम जनता को परेशानी होगी।

बुजुर्ग ने बताया कि तेल के दामों की बढोतरी का पता नही था लेकिन एकदम से ही दो से ढाई रूपये दाम बढाना गलत है क्योंकि इससे लोगों की रोजमर्रा की चीजें भी अब महंगी होगी।