हिमाचल में बारिश को लेकर मौसम विभाग का अर्लट, 11 तक मौसम खराब

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में मानसून की दस्तक के बाद अब भारी बारिश की संभावनाएं जताई गई है. मौसम विभाग ने कई जिलों में अर्लट जारी कर दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शनिवार से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. प्रदेश में 11 जुलाई तक मौसम खराब रहने वाला है. छह से आठ जुलाई तक शिमला, सिरमौर, सोलन, मंडी, कुल्लू, चंबा और मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बारिश होने के बाद हिमाचल के तापमान में भी भारी गिरावट हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों मे प्रदेश के अधिकतर ईलाकों में भारी बारिश हो सकती है.