बजट में खास तोहफा, इलेक्ट्रिक वाहनों में मिलेगी भारी छूट

ख़बरें अभी तक । देश की पहली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट पेश कर दिया है. इस बजट में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर टैक्स 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है. यानी अब इलेक्ट्रिक कार, बाइक पर अब 5 फीसदी टैक्स लगेगा. इससे खरीददारों को छूट का लाभ मिलेगा.मंत्री ने यह भी कहा कि ई वाहनों पर GST को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया जाएगा. इसके साथ ही सड़कों पर प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्र‍िक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार बैट्री से चलने वाले सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन फीस माफ कर सकती है . सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके लिए नोटिफिकेशन का प्रारूप जारी कर दिया था. मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के तहत दो तरह के रजिस्ट्रेशन फीस की व्यवस्था लाने की कवायद शुरू कर दी है.