BUDGET 2019: भारत को FDI (फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट) का फेवरेट डेस्टिनेशन बनाए जानें की ओर सरकार करेंगी अथक प्रयास

खबरें अभी तक। मोदी सरकार ने इस बार अपने बजट में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) पर खास ध्यान दिया है।जी हां, आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मीडिया, विमानन (एविएशन), बीमा ओर सिंगल ब्रांड रिटेल क्षेत्र में एफडीआई नियमों को और उदार करने का प्रस्ताव रखा है। वहीं निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते हुए कहा कि बीते वित्त वर्ष में देश में 64.37 अरब डॉलर का एफडीआई आया है जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष से छह प्रतिशत अधिकतम है।

साथ ही उन्होंने आगे कहा  कि ”सरकार विमानन, मीडिया, एवीसीजी (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स) और बीमा क्षेत्रों को एफडीआई के लिए और खोलने को अंशधारकों के साथ विचार विमर्श करेगी।”

वहीं इस दौैरान सीतारमण ने कहा कि ”भारत को मोस्ट फेवरेट FDI देश बनाने का सरकार का एक भावी लक्ष्य है। भारत को FDI (फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट) का फेवरेट डेस्टिनेशन बनाया जाए।  इस दिशा में हमारी सरकार द्वारा तेजी से काम किया जाएगा।”