Budget 2019 : शेयर बाजार में गिरावट, 150 अंक लुढ़का सेंसेक्स

ख़बरें अभी तक। संसद में 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश करने के थोड़ी देर बाद ही शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स करीब 100 अंक लुढ़क गया जबकि निफ्टी में करीब 60 अंकों की गिरावट देखी गई।

भारतीय अर्थव्यवस्था मौजूदा समय कृषि संकट, जीडीपी ग्रोथ रेट में गिरावट और रोजगार की दर में कमी जैसे संकटों से जूझ रही है, लेकिन तमाम चुनौतियों के बावजूद मोदी सरकार से आम जनता के साथ ही कॉरपोरेट वर्ल्ड को बेहतरीन बजट की उम्मीद है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण शुरू करते ही शेयर बाजार में थोड़ा उछाल आया लेकिन उसके बाद शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 94.07 अंकों की गिरावट के साथ 39,826.09 पर आ गया जबकि निफ्टी 36.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,910 अंकों पर आ गया।