युवाओं के लिए खुशखबरी, हरियाणा सरकार चुनाव से पहले निकालेगी 15 हजार पदों की भर्ती

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन जल्द ही युवाओं के लिए करीब 15 हजार पदों पर भर्तियां निकालने वाले है। कमीशन की कोशिश है कि विधानसभा चुनाव से पहले एक लाख पदों पर भर्तियां पूरी कर ली जाए। हरियाणा में कमीशन ने अब तक करीब 69 हजार पदों पर भर्तियां पूरी कर ली है।

निकलने वाली 15 हजार भर्तियों में ग्रुप-डी के अलावा बिजली निगम में एलडीसी-लाइनमैन, यूडीसी आदि के अलावा कुछ अन्य महमकों की भर्तियां भी शामिल है। एचएसएससी ने एक बार फिर कैनाल पटवारी, ग्राम सचिव व पटवारी पदों के लिए आवेदन का समय बढ़ा दिया है। अभ्यर्थी 26 जुलाई तक इन तीनों पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। जबकि फीस 26 जुलाई तक जमा करा सकते है।