लोकसभा चुनाव के बाद हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, तीन उपायुक्त भी बदले

ख़बरें अभी तक । लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. तीन जिलों के डीसी समेत 15 आईएएस को बदला गया. इसके साथ ही कई एसडीएम व एडीएम समेत 50 एचएएस अधिकारियों की भी ट्रांसफर किया है. प्रमुख सचिव राज्य कर जगदीश चंद्र शर्मा को प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी लगाया गया है, जबकि प्रमुख सचिव विजिलेंस संजय कुंडू को प्रमुख सचिव राज्य कर एवं आबकारी का अतिरिक्त कार्यभार दिया है.

वहीं सचिव लोकायुक्त मधुबाला शर्मा को विभागीय जांच आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. प्रबंध निदेशक एचआरटीसी  रहे संदीप भटनागर को मंडलायुक्त कांगड़ा लगाया है, जबकि निदेशक पर्यटन यूनुस को प्रबंध निदेशक एचआरटीसी का अतिरिक्त कार्यभार दियारजिस्ट्रार सहकारी सभाएं डॉ. अजय कुमार शर्मा को आबकारी एवं कराधान आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार, सी पॉलरासू को निदेशक टीसीपी, आबकारी एवं कराधान आयुक्त राजीव शर्मा को मंडलायुक्त शिमला, कदम संदीप वसंत को एमडी-कम-मुख्य कार्यकारी अधिकारी धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड, सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रहे आरके प्रूथी को डीसी सिरमौर लगाया गया है.

उपायुक्त सोलन विनोद कुमार को एमडी कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक, डीसी सिरमौर ललित जैन को विशेष सचिव वित्त, डीसी किन्नौर गोपाल चंद को विशेष सचिव विजिलेंस, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीबीएनडीए कल्याण चंद चमन को डीसी सोलन और एडीसी सिरमौर आदित्य नेगी को सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में नियुक्त किया गया है.