राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ संसद के बजट सत्र की शुरुआत

खबरें अभी तक। सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ संसद के बजट सत्र की शुरुआत होगी. सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों की सेंट्रल हॉल में संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे.बतौर राष्ट्रपति यह कोविंद का पहला अभिभाषण होगा. राष्ट्रपति का अभिभाषण दरअसल केंद्र सरकार का दस्तावेज होता है।

जिसमें केंद्र सरकार की पिछले साल की उपलब्धियों के साथ साथ आगामी वित्तीय वर्ष के लिए सरकार के विज़न, योजनाओं और एजेंडे का खाका होता है.राष्ट्रपति भवन से संसद भवन तक राष्ट्रपति अपने अंग रक्षक और घुड़सवार दस्ते के साथ बग्घी या कार से आएंगे. राष्ट्रपति के अभिभाषण के तुरंत बाद उपराष्ट्रपति संक्षेप में अभिभाषण के पहले और आखिरी पैराग्राफ का अंग्रेजी अनुवाद पढ़ेंगे।

संसद के संयुक्त सत्र में ही राष्ट्रपति के अभिभाषण की हिंदी और अंग्रेजी कॉपी महासचिव पटल पर रखेंगे. इसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश करेंगे. इसके बाद सदन स्थगित हो जाएगा.