अगले साल से छोटी हो सकती है आईपीएल की नीलामी

खबरें अभी तक। इंडियन प्रीमियर लीग के मुख्य परिचालन अधिकारी हेमांग अमीन ने संकेत दिया कि बीसीसीआई इस बड़ी नीलामी को छोटा करने और अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिये ड्राफ्ट प्रणाली को लागू करने पर विचार कर रही है।

अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिये नीलामी काफी लंबी और नीरस थी, अमीन ने संकेत दिया कि आईपीएल की संचालन परिषद (जीसी) निश्चित रूप से नीलामी का समय कम करने के बारे में सोच विचार कर रही है।

अमीन ने आज यहां पत्रकारों से कहा, ‘आगे, हम सोच रहे हैं कि हम इसके समय को घटा देंगे, शायद यह इतनी बड़े स्तर की नीलामी नहीं होगी। लेकिन नये खिलाड़ियों के हम ड्राफ्ट प्रणाली लाने पर विचार कर रहे हैं जो टीमों के लिये ‘फीडर प्रणाली’ के तौर पर काम करेगा।’

उन्होंने कहा, ‘इसलिये आईपीएल की संचालन परिषद इस बारे में विचार कर रही है कि इस बड़ी नीलामी को कैसे छोटा किया जाये।’ अमेरिका में खेलों की प्रणाली में ड्राफ्ट प्रणाली काफी प्रचलित है जिसमें मेजर लीग बास्केटबाल भी शामिल है। इसे कई देशों और खेलों में इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें कुछ निश्चित खिलाड़ियों को टीमों को दे दिया जाता है। टीमें इन योग्य खिलाड़ियों से अपने पूल का चयन करती हैं।

बल्कि इंडियन सुपर लीग ने भी ड्राफ्ट प्रणाली का इस्तेमाल किया था। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि करीब 169 खिलाड़ी नीलामी में बिके जिसमें से 113 भारतीय और 56 विदेशी थे। नेपाल और अफगानिस्तान समेत नौ देशों से खिलाड़ियों को चुना गया।