किश्तवाड़ जेल के ऊपर उड़ रहा था ड्रोन, पुलिस विभाग में हड़कंप

ख़बरें अभी तक । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार शाम को चीन निर्मित ड्रोन को जब्त किया है. हैरानी की बात यह है कि यह ड्रोन किश्तवाड़ डिस्ट्रिक्ट जेल के परिसर के ऊपर उड़ रहा था और इसके साथ कैमरा भी लगा हुआ था. इस ड्रोन को उड़ता देख पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. जेल सुपरिटेंडेंट मोहम्मद इकबाल ने बताया कि ड्रोन जेल के एक निगरानी करने वाले टावर से जा टकराया और मंगलवार शाम 5.35 मिनट पर नीचे गिर पड़ा. इस वारदात ने सुरक्षा कर्मियों को सकते में डाल दिया है, क्योंकि जेल में 101 कैदी हैं जिसमें 25 आतंकवादी है. चार कश्मीरी आतंकवादियों को छोड़कर अन्य डोडा और किश्तवाड़ जिलों के हैं. बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में इस तरह की यह पहली घटना हुई है.