आतंक के खौफ से बाहर निकल शिमला पहुंची कश्मीरी छात्राएं

ख़बरें अभी तक। दुनिया की जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर से निकल कर देश भर में भाईचारे सद्भाव,आपसी तालमेल और सांस्कृतिक सहयोग का संदेश देने कश्मीर की बेटियां शिमला आई है। जहां उन्होंने शिमला आकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की मुलाकात की। और कश्मीर की खूबसूरती के साथ वहां के हालात भी बयान किए। छात्राओं ने कहा कि कश्मीर में दुनिया की सबसे ज्यादा खूबसूरत वादियां और आबोहवा है लेकिन वहां आतंकवाद ने सभी को परेशानी में डाला हुआ है।आतंक के साये में जीना कितना कठिन होता है और जो लोग ऐसे माहौल में रहते है उनका दर्द कैसा होता है ये आज महसूस ज़रूर किया गया। घाटी में आतंक के खौफ से बाहर निकल कर शिमला पहुंची इन छात्राओं में आज़ादी और खुली आबोहवा में घूमने की खुशी बखूभी महसूस की जा सकती थी। छत्राओं ने कहा कि अपने घरों से पहली मर्तबा बाहर निकल कर शिमला आना यादगार रहेगा।शिमला आकर बेहद प्रसन्न दिख रही कश्मीर बालाओं ने मुख्यमंत्री के साथ कई विषयों और अपने विचार सांझा किये। इस मौके पर सीएम ने भी छत्राओं के साथ अपने कश्मीर के अनुभव सांझा किये और कहा कि दुनिया मे कश्मीर ही जनन्त है और घाटी में जल्द अमन और शान्ति कायम होने की उम्मीद जताई। सीएम ने कहा कि हिमाचल सरकार भी शिक्षा विभाग को ऐसे ही स्कूलों में अंतरर्राज्य कार्य्रकम बनाने को कहेगा ताकि छात्रों के ज़रिए एक दूसरे की संस्कृति और रहन सहन का ज्ञान और सहयोग बढ़ता रहे।