नालागढ़ में केमिकल युक्त जहरीले पानी से स्थानीय ग्रामीण परेशान, कंपनी के खिलाफ की नारेबाजी

ख़बरें अभी तक । प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में इन दिनों उद्योगों से निकलने वाले केमिकल युक्त जहरीले पानी से स्थानीय ग्रामीण परेशान हैं. मामला नालागढ़ के सैनी माजरा गांव का है जहां पर एक थियोन फार्मा नामक कंपनी के प्रदूषण से ग्रामीणों को खासी दिक्कत आ रही है. इसी के चलते सोमवार देर रात को जब कंपनी द्वारा केमिकल युक्त गंदा पानी सरेआम नाले में छोड़ दिया गया तो उसकी बदबू और समेल के कारण स्थानीय ग्रामीणों की नींद खराब हो गई. गुस्साए ग्रामीणों द्वारा कंपनी के गेट पर आकर खूब हंगामा किया गया और कंपनी मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. ग्रामीणों का कहना है कि काफी लंबे समय से फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा सरेआम नियमों को ताक पर रखकर केमिकल युक्त जहरीला पानी नाले में छोड़ा जा रहा है जिसके चलते उनका सांस लेना भी दुर्लभ हो चुका है और ज्यादातर ग्रामीण बीमारियों की चपेट में भी आ चुके हैं ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही कंपनी प्रबंधन द्वारा गंदा पानी बंद नहीं किया गया तो वह आने वाले दिनों में कंपनी के गेट पर बैठकर आंदोलन का रास्ता तैयार करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन में कंपनी प्रबंधन की होगी.