फतेहाबाद पुलिस ने जून महीने में 60 तस्करों को किया काबू

ख़बरें अभी तक। फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बोला हल्ला, अकेले जून माह में पुलिस ने पकड़े गए लोगों के कब्जे से 1 किलो 310 ग्राम अफीम, 63 किलो 460 ग्राम चुरापोस्त, 406 ग्राम 50 मिलिग्राम हेरोइन, 1 किलो 687 ग्राम गांजा, 2.20 ग्राम स्मैक, 24415 नशीली गोलियां व 21 बोतल नशीली सिरप भी की बरामद, तस्करों से पकड़ी गई 8 लाख के करीब की नकदी, एसपी विजय प्रताप का कहना है कि आगे भी जारी रहेगा अभियान, गांव स्तर पर मैराथन करवाकर लोगों को नशे के प्रति किया जा रहा है जागरूक।

फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसमें पुलिस ने अकेले जून माह में ही 60 तस्करों को गिरफ्तार किया और 44 मामले दर्ज किए। इस कार्रवाई में पुलिस ने 8 रूपये से अधिक की नकदी भी तस्करों से बरामद की है। इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए फतेहाबाद के एसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस अवधि के दौरान पुलिस ने पकड़े गए लोगों के कब्जे से 1 किलो 310 ग्राम अफीम, 63 किलो 460 ग्राम चुरापोस्त, 406 ग्राम 50 मिलिग्राम हेरोइन, 1 किलो 687 ग्राम गांजा, 2.20 ग्राम स्मैक, 24415 नशीली गोलियां व 21 बोतल नशीली सिरप भी बरामद की हैं।

इसके अलावा पुलिस द्वारा एक महीने अवैध शराब तस्करी के 61 मामलों में 63 व्यक्ति को काबू कर 2651 बोतल देशी व अंग्रेजी शराब जब्त करने अलावा 45 किलो लाहन भी पकड़ा गया है। एसपी ने कहा कि पुलिस के द्वारा गांव स्तर पर मैराथन दौड़ करवाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह पुलिस द्वारा मैराथन करवाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है। एसपी ने कहा कि उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा। गौरतलब है कि फतेहाबाद के पंजाब और राजस्थान सीमा से सटे होने के चलते यहां हीरोइन का नशा लगातार फल फूल रहा है। इस नशे की चपेट में काफी युवा आ चुके हैं और यही कारण है कि अब पुलिस द्वारा इस को लेकर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।