हिमाचल कई जिलों में मानसून की दस्तक, प्रदेश में मौसम खराब

ख़बरें अभी तक । हिमाचल के कई जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है. मंगलवार को मानसून राज्य के शिमला, सिरमौर, किन्नौर और सोलन के पूर्वी क्षेत्रों में पहुंच गया है. कई जगहों पर मंगलवार को बारिश हो रही है. विभाग के अनुसार राज्य में चार से सात जुलाई तक लगातार बारिश की संभावना है. वहीं दो और तीन जुलाई को भी कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. शिमला में मंगलवार सुबह से मौसम खराब बना हुआ है. पिछले कई दिनों से प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही थी. इसके बाद अब प्रदेश में मौसम सुहावना बना हुआ है . मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में मानसून पहुंच गया है। इससे अच्छी बारिश की उम्मीद है। वहीं प्रदेश के अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई.