सरेआम रिश्वत ले रहा था पटवारी, कैबिनेट मंत्री ने किया सस्पेंड

पंचकूला के बरवाला में पटवारी ऑफिस में लापरवाही का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता मनीष कुमार ने वीडियो बनाकर पटवारी दफ्तर में चल रहे भ्रष्टाचार का खुलासा किया है। दरअसल, ऑफिस में  पटवारी अपना काम कर नहीं रहा है। बल्कि अपना काम करवाने  के लिए किसी और व्यक्ति को वहां पर बैठा रखा है। जो लोगों से काम करने की एवज में पैसे की मांग करता है।

साथ ही पटवारी की मुहर और हस्ताक्षर करके काम को पूरा करता है। शिकायतकर्ता मनीष ने बताया कि वो इंतकाल के काम को लेकर वो बतोड़ के पटवारी के पास गया था। पटवारी ने उससे 1000 रुपए रिश्वत की मांग की थी और 800 रुपए मनीष ने दे भी दिए थे।

इस बात की जानकारी शिकायतकर्ता ने कष्ट निवारण बैठक में हरियाणा सरकार में मंत्री कविता जैन से की। जिसके बाद मंत्री ने पटवारी को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। वहीं, पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने भी कहा है कि  इस मामले की जांच गंभीरता से होनी चाहिए।