पाकिस्तान की जेलों में बंद है 261 भारतीय, पाक सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को सौंपी रिपोर्ट

ख़बरें अभी तक। पाकिस्तान सरकार ने 261 भारतीय कैदियों की लिस्ट इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को सौंपी है। लिस्ट में शामिल 261 कैदियों में से 52 सामान्य नागरिक हैं। जबकि 209 मछुआरे कैदी हैं. वहीं भारत सरकार की तरफ से भी पाकिस्तानी कैदियों की लिस्ट नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग को दी गई है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये कदम 21 मई 2008 को भारत और पाकिस्तान के बीच राजनायिक समझौते के प्रावधानों के तहत उठाया गया है। दरअसल दोनों देशों के बीच हुए समझौते के मुताबिक भारत और पाकिस्तान अपने देशों की जेल में मौजूद कैदियों की लिस्ट साल में दो बार को एक-दूसरे को सौंपी जाती है।

इसी समझौते के तहत सोमवार को पाकिस्तान और भारत ने एक-दूसरे को कैदियों की लिस्ट दी है। पाकिस्तान ने 261 भारतीय कैदियों की लिस्ट जारी की है। वहीं भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग को जो लिस्ट सौंपी है, उसमें 256 नागरिक और 99 मछुआरे शामिल हैं।