फरीदाबाद – ‘डॉक्टर डे’ के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

ख़बरें अभी तक: वर्ल्ड ‘डॉक्टर डे’ के अवसर पर जहां आज पूरे देश में डॉक्टर डे मनाया जा रहा है वहीं आज फरीदाबाद स्थित ईएसआई मेडिकल कॉलेज में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की फरीदाबाद इकाई ने मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। इस अवसर पर आईएमए की जिला इकाई प्रधान डॉ पुनीता हसीजा और फरीदाबाद के सीएमओ डॉक्टर गुलशन अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान के लिए दिल खोलकर अपनी बाहें फैला दी और खुशी-खुशी रक्तदान किया। इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला प्रधान डॉ पुनीता हसीजा और जिले के सीएमओ डॉक्टर गुलशन अरोड़ा ने बताया कि हर साल 1 जुलाई को पूरे देश में डॉक्टर दिवस मनाया जाता है और इस दिन देश के तमाम डॉक्टरों द्वारा डॉ बीसी रॉय को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है जिन्होंने 1928 में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की स्थापना की थी और मेडिकल के क्षेत्र में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया था। उन्होंने बताया कि इस दिन सभी डॉक्टर्स लोगों को हेल्थ के प्रति जागरुक करते हैं और उन्हें रोगों से बचने के लिए टिप्स देते हैं ताकि देश का हर नागरिक स्वस्थ रह सकें।उन्होंने बताया कि आज वर्ल्ड डॉक्टर डे के अवसर पर हर साल की तरह रक्तदान शिविर लगाया गया है और लोगों को रक्तदान करने के प्रति प्रेरित किया गया है ताकि यह रक्त किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सके। उन्होंने कहा रक्तदान को लेकर अक्सर देखने में आता है कि कई बार मरीज के परिजन भी रक्त देने से डरते हैं।