हिमाचल में सोमवार से करवट लेगा मौसम, मौसम विभाग का अनुमान

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में सोमवार से मौसम के बिगड़ने के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों मे प्रदेश के कई क्षेत्रों मे बारिश हो सकती है. रविवार को ऊना का अधिकतम तापमान 41.5 दर्ज किया गया है. हिमाचल में मौसम विभाग के अनुसार 7 जुलाई तक मानसून आने के आसार है. प्रदेश में बारिश न होने से किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को शिमला का अधिकतम तापमान 28.3, सुंदरनगर 36.1, भुंतर 35.6, कल्पा 24.7, धर्मशाला 32.2, ऊना 41.5, नाहन 34.6, केलांग 23.1, सोलन 33.2, कांगड़ा 38.6, चंबा 38.5 और डलहौजी 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.