बागवानों की सेब की पेमेंट न करने वाले 14 आढ़तियों के लाईसेंस रद्द, नहीं कर पाएगें सेब की खरीद

ख़बरें अभी तक । सेब की खरीद- फरोख्त करने वाले 14 आढ़तियों पर एपीएमसी ने बड़ी कार्रवाई की है. बागवानों की सेब की पेमेंट न करने पर इस बार 10 सेब आढ़ती सेब की खरीद नहीं कर पाएगें. एपीएमसी ने इन आढ़तियों के लाईसेंसो का रद्द कर दिया है. कृषि उत्पाद विपणन समिति शिमला एवं किन्नौर ने यह कार्रवाई की है . बताया जा रहा है कि सेब की पेमेंट न करने से बागवानों ने इसकी शिकायत एपीएमसी को की थी. एपीएमसी ने पहली बार कड़ी कार्रवाई करते हुए ठियोग मंडी के 9 आढ़तियों, ढली मंडी के 4 आढ़तियों और रोहड़ू मंडी के एक आढ़ती का लाइसेंस रद्द किया है. इन आढ़तियों ने बागवानों से करोड़ों रुपये के सेब खरीदने के बाद बाहरी राज्यों के सेब कारोबारियों को बेच दिए थे. बागवान बार-बार आढ़तियों के चक्कर लगाते रहे लेकिन फसल का भुगतान नहीं किया गया. अब नोटिस देकर भुगतान न करने का कारण पूछा और तुरंत भुगतान न करने पर लाइसेंस रद्द करने का अल्टीमेटम दिया है.