हिमाचल में लाखों बिजली उपभोक्ताओं को झटका. बिजली की दरों मे इजाफा

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में लाखों बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका गया है. प्रदेश में बिजली बोर्ड ने बिजली की दरों में पांच पैसे यूनिट की बढ़ोतरी की है. बतातें चले कि कुछ दिनों पहले बिजली बोर्ड ने सरकार को प्रदेश में बिजली के रेटों को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था. आज से हिमाचल में उपभोक्ताओं को बिजली के लिए अधिक पैसे देने होगें. प्रदेश के 21 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सोमवार से ज्यादा बिजली खर्च करना महंगा पड़ेगा. 125 तक और इससे अधिक यूनिट के स्लैब की दरें पांच पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दी गई हैं. हालाकिं 60 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने वाले लाइफ लाइन उपभोक्ताओं को दी जाने वाली दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. प्रदेश में बढ़ी बिजली की दरों का असर आम जनता पर पड़ सकता है.