फिर मीडिया में आए कपिल मिश्रा,अरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोप

खबरें अभी तक।दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने कामों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. दिल्ली विधानसभा के गलियारों में स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों की तस्वीरों में टीपू सुल्तान की तस्वीर लगाने के मुद्दे पर विवाद जारी है.

 

कपिल मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 26 जनवरी को बच्चों के सामने जहरीला भाषण दिया और अब टीपू सुल्तान की तस्वीर लगा दी.

कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड नहीं है, दिल्ली के घरों में पानी नहीं आ रहा है, विधायक जनता से मिलते नहीं हैं. ऐसे में अरविंद केजरीवाल हिन्दू-मुस्लिम करके अपने विधायकों की कमी को छुपा रहे हैं.

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को शहीद अब्दुल हमीद की तस्वीर लगानी चाहिए क्योंकि उन्होंने पाकिस्तानी टैंकों को बम से उड़ा दिया था. जबकि अरविंद केजरीवाल मुगल आक्रांता टीपू सुल्तान को तरजीह दे रहे हैं. बग्गा ने कहा कि केजरीवाल भाई मतिदास, बन्दाबहादुर को भूल रहे हैं और लाखों हिंदुओं का जबरन धर्म बदलवाने वाले टीपू सुल्तान को तरजीह दे रहे हैं. बग्गा ने ऐलान किया कि यदि दिल्ली विधानसभा से केजरीवाल ये तस्वीर नहीं उतरवाते हैं तो जनभावना का ख्याल रखते हुए वो स्वयं इस तस्वीर को उतार देंगे.

 

बता दें कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने  26 जनवरी को दिल्ली विधानसभा में टीपू सुल्तान की तस्वीर लगाई है. जाहिर है दिल्ली विधानसभा में टीपू सुल्तान की तस्वीर लगाए जाने पर अब सियासी बवाल शुरू हो गया है. विपक्षी दलों ने अब इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

 

गौरतलब है कि बीजेपी के विधायक ओपी शर्मा ने टीपू सुल्तान के चित्र को विधानसभा में लगाना जनता की भावनाओं को आहत करने वाला बताया था. ओपी शर्मा ने कहा, ‘जब केजरीवाल को पता है कि ये विवादित है तो क्यों तस्वीर लगाई गई. भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई के साथ लगाने वाला कद नहीं है टीपू सुल्तान का. मैं ये मामला विधानसभा में भी उठाऊंगा.’