जानिए सेंसर बोर्ड की आपत्ति जताने पर अपकमिंग फिल्म ‘मेंटल है क्या’ का नाम बदल कर क्या नाम किया गया तय

खबरें अभी तक। हाल ही में कंगना रनौत और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘मेंटल है क्या’ का नाम बदल दिया गया है। आपको बता दें कि सेंसर बोर्ड द्वारा इस नाम पर आपत्ति जताई गई थी। जिसके चलते अब इस फिल्म का नाम बदलकर ‘जजमेंटल है क्या’ कर रख दिया गया है।बीते काफी दिनों से इस नाम को लेकर सेंसर बोर्ड से बातचीत चल रही थी। पिछले दिनों सेंसर बोर्ड ने इस नाम को लेकर कुछ आपत्ति जताई थी। वहीं महत्वपुर्ण बात ये है कि कंगना खुद सेंसर बोर्ड के सदस्यों से इस मामले में मिलने पहुंचीं थी। वहीं जिसके बाद आज मेकर्स ने ये ऐलान किया है कि फिल्म का नाम बदल दिया गया है।

प्रकाश कोवेमालुदी के निर्देशन में बनी इस थ्रिलर फिल्म में राजकुमार राव और कंगना रनौत  अहम भुमिका में हैं। इस फिल्म के नाम को कुछ लोग खराब और मानसिक रूप से परेशान लोगों के लिए असंवेदनशील बता रहे थे। एक बयान में बालाजी टेलीफिल्म्स के प्रवक्ता ने बताया कि फिल्म का टाइटल बदलकर ‘जजमेंटल है क्या’ किया गया है। साथ ही प्रवक्ता ने कहा कि उनका मकसद किसी की भावना को ठेस या तकलीफ पहुंचाने का बिल्कुल नहीं था। फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का नाम ‘मेंटल है क्या’ से बदलकर ‘जजमेंटल है क्या’ कर दिया है।

वहीं आपको जानकारी दें दे कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म 26 जुलाई  सिनेमाघरों में को रिलीज होगी।