पंचकूला में युवती से छेड़छाड़ के मामले में फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक । होटल मैनेजमेंट कर रही युवती से छेड़छाड़ के मामले में सेक्टर 5 थाना पुलिस ने फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हरदीप है जो कि इंग्लिश में पीएचडी होल्डर है. गिरफ्तार किए गए आरोपी को आज सेक्टर 5 थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले की जांच अधिकारी शिवानी ने बताया कि सेक्टर 5 थाना में 27 जून को एक युवती ने छेड़छाड़ की शिकायत दी थी पुलिस ने बताया कि आरोपी महंगे महंगे होटल में रुका करता था. पुलिस ने बताया कि हाल ही में जब आरोपी पंचकूला के सेक्टर 5 बेला विस्ता होटल में रुका हुआ था तो वहां उसकी मुलाकात होटल मैनेजमेंट की एक ट्रेनर से हुई. जिसके बाद आरोपी हरदीप ने युवती से उसका नंबर लिया और खुद को डॉक्टर बताया और फिर युक्ति को व्हाट्सएप पर मैसेज करने लगा. पुलिस ने बताया कि जब युवती ने उसे व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया तो युवक उसे फोन करके परेशान करने लगा और उसका पीछा भी करने लगा. पुलिस ने बताया कि आरोपी 2 सालों से बेला विस्ता होटल में आया करता था और आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह घर पंजाब के पास 2 साल डेली वेजेस पर काम भी कर चुका है. जांच अधिकारी शिवानी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शिकायत मिलने पर धारा 343 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था और आरोपी को बेला विस्ता होटल से फोन आने पर होटल के पास ही गिरफ्तार किया गया. जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश करके 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.