उत्तराखंड: मॉब लिचिंग के विरोध में दिए बयानों पर उठे सवाल, मुफ्ती रईस पर दर्ज हुआ मुकदमा

ख़बरें अभी तक। झारखंड में मॉब लिचिंग में मारे गए मुस्लिम युवक के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग के लेकर मुस्लिम समुदाय ने देहरादून में प्रदर्शन किया था। जिसमें शाहर के काजी और जमायत उलमा-ए-हिंद के महानगर अध्यक्ष मुफ्की रईस केस दिए गए बयानों पर लगातार सवाल उठ रहे थे। जिसके चलते उम पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं सोशल मीडिया पर चल रहे बयानों पर संज्ञान लेते हुए कोतवाली में IPC  की धारा 153 B, 505 B के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।