पहली बार गुरुग्राम में ई-ऑफिस की होगी शुरुआत

खबरें अभी तक। हरियाणा में भ्रष्टाचार को कम करने और लोगों को सहूलियत देने के लिए ई ऑफिस की शुरूवात की जायेगी .इसके लिए गुरूग्राम रैड क्रोस समेत कुछ विभागों को ई ऑफिस किया जायेगा. इसके बाद दूसरे ऑफिसों को भी ई ऑफिस मुहिम के तहत हाईग्रेड किया जायेगा. इसको लेकर जिला उपायुक्त ने पूरी योजना भी तैयार कर ली है .गुरूग्राम में पहली कड़ी में रैड क्रोस विभाग को पूरी तरह से ई ऑफिस में तब्दील किया जायेगा उसके बाद एक एक कर सभी विभागों क ई ऑफिस मे तब्दील करने की योजना है.

दरअसल ई ऑफिस बनने के बाद फाइल न तो गुम हो पाएगी न कागज नहीं मिलने का बहाना बना पाएंगे. अधिकारी अपने विभाग की किसी भी फाइल को जब चाहे तब एक क्लिक में देख लेंगे. ऑफिस हो या घर हर जगह से अधिकारी डोंगल के जरिए हस्ताक्षर कर फाइल आगे बढ़ा सकेंगे. सरकारी काम में पारदर्शिता, समय सीमा, जवाबदेही तय करने के लिए विभागों में ई-आफिस प्रणाली लागू की जा रही है। इसके तहत कार्यालयों में भरी रहने वाली फाइलें अब ई-फाइलों में बदल जाएंगी.. सारा लिखा पढ़ी का काम ई-फाइलों में होगा. जो कोई शिकायत या पत्र कागजों में आएगा उसे भी संबंधित कर्मचारी को स्केन कर अपनी ई-फाइलों में रखना होगा.