रेवाड़ी में मिड डे मिल वर्करों का प्रदर्शन, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतरमण के नाम सौंपा ज्ञापन

ख़बरें अभी तक। रेवाड़ी में मिड डे मिल वर्कर ने अपनी मांगो को लेकर शक्रवार को प्रदर्शन किया। मिड डे मिल कार्यकर्त्ता नेहरू पार्क में एकत्रित हुए और प्रदर्शन करते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम ज्ञापन सौंपा। मिड डे मिल कार्यकर्ताओ ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ और आशा वर्कर मांगे तो मान ली है लेकिन मिड डे मिल वर्कर को भूल गयी है। इसलिए सरकार अपनी बात पर अमल करते हुए अपने वायदे को पूरा करें नहीं तो वे आंदोलन की राह अख्तियार करेंगी। मिड मिल वर्कर्स को सर्व कर्मचारी संघ और सीटू ने भी अपना समर्थन दिया।

मिड डे मिल कार्यकर्ताओ ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगे है उनके मानदेय में बढ़ौतरी की जाये। केंद्र सरकार द्वारा जुलाई 2019 में पेश किये जाने वाले बजट में इसका प्रावधान करें। मिड डे मिल वर्कर को स्थायी कर्मचारी का दर्ज़ा प्रदान किया जाये और इस योजना के तहत प्रयाप्त बजट का आवंटित किया जाये। मिड डे मिल योजना के तहत स्कूलों में बच्चो को को सुबह का नाश्ता भी मिले और 12 वी तक के विद्यार्थियों को इसके दायरे में लाया जाये। मिड डे मिल वर्कर को हटाने और छटनी पर तुरंत रोक लगे।