सिद्धेश्वर स्वामी ने लौटाया पद्मश्री पुरस्कार, PM मोदी को पत्र लिख बताई वजह

खबरें अभी तक। आध्यात्मिक गुरु सिद्धेश्वर स्वामी जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर पद्मश्री पुरस्कार लेने से मना कर दिया है. कर्नाटक के विजयपुर निवासी स्वामी जी को पद्मश्री देने का ऐलान गुरुवार को ही किया गया था.

स्वामी जी ने पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने पर भारत सरकार का शुक्रिया जताते हुए कहा कि उन्होंने अब संन्यासी जीवन अपना लिया है. संन्यासी और आध्यात्मिक व्यक्ति होने के नाते पुरस्कार उनके लिए मायने नहीं रखता. उन्होंने कहा कि मैं एक संन्यासी हूं. अब मुझे ऐसे पुरस्कारों की जरूरत नहीं. मैं सम्मानपूर्वक यह पुरस्कार लौटा रहा हूं.

द हिन्दू को दिए इंटरव्यू में स्वामीजी ने कहा कि उनके अलावा और भी बहुत से लोग हैं, जिन्हें ये पुरस्कार मिलना चाहिए. ये पुरस्कार उन्हें दे दिया जाना चाहिए.

गौरतलब है कि आज ही पीएम मोदी ने अपने ‘मन की बात’ में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि इस बार पद्मश्री पुरस्कार के लिए बड़े शहरों में रहने वालों की बजाए छोटे शहरों में रहने वाले ऐसे लोगों को चुना गया जो समाज की बेहतरी के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं.