बॉम्बे हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा की अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी,उत्तराखंड चीफ जस्टिस को लिखा पत्र

ख़बरें अभी तक। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने चारधाम में फैली अव्यवस्थाओं के बारे में संज्ञान लिया है। बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस के पत्र का संज्ञान लेते हुए आज हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और जिला पंचायत उत्तरकाशी को नोटिस जारी किया है।
हाईकोर्ट की खण्डपीठ ने सभी पक्षकारों को आदेश दिया है कि चार हफ्तों के भीतर वो अपना जवाब शपथ पत्र के साथ कोर्ट में पेश करें। आपको बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस केदारनाथ चारधाम यात्रा पर आये थे।

यहां से जाने के बाद उन्होंने उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को यहां की अव्यवस्थाओं के लिए पत्र लिखा और कहा कि चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पत्र में कहा गया है कि इन व्यवस्थाओं को राज्य सरकार की ओर से दूर किया जा सकता है पर ऐसा नहीं हो रहा है। आज हाईकोर्ट की खण्डपीठ ने पूरे मामले की सुनवाई कर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है।