ऊना: BDO कार्यलय में चढ़ा विधायक महोदय का पारा, जूस लेकर पीछे-पीछे घुमते रहे कर्मचारी

ख़बरें अभी तक। पंचायतों में विधायक निधि का पैसा समय पर ना पहुंचाने को लेकर ऊना सदर के कांग्रेस विधायक सतपाल रायज़ादा का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। BDO कार्यालय की कारगुजारी से खफा विधायक महोदय ने आज BDO कार्यालय में धावा बोला और बीडीओ ऊना की गैरमौजूदगी में कार्यालय अधीक्षक को जमकर लताड़ लगाई।

विधायक महोदय को गर्म होता देख अधिकारी कर्मचारी उन्हें शांत करवाने के लिए कभी गले लगा रहे थे तो कभी उनके पीछे पीछे जूस लेकर घूम रहे थे। विधायक रायज़ादा ने कहा कि अधिकारी सरकार की छवि को सुधारने के लिए जनता के छोटे छोटे कार्यों को भी जनमंच के लिए रोककर रख रहे है। रायज़ादा ने कहा कि अगर समय रहते विधायक निधि जनता तक नहीं पहुंचानी है तो सरकार विधायक निधि को बंद करके खुद ही काम करवा लें।

वहीं BDO कार्यालय में तैनात अधीक्षक प्रभाष जोशी ने विधायक के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि BDO कार्यालय द्वारा किसी भी पंचायत की राशि को नहीं रोका जाता है। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों के पिछले काम लंबित पड़े है उनकी राशि ही रोकी गई है।