जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने का अमित शाह ने संसद में रखा प्रस्ताव, विपक्ष ने किया विरोध

ख़बरें अभी तक। जम्मू-कश्मीर में लगे राष्ट्रपति शासन को बढ़ाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को संसद में प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अभी चुनाव कराना संभव नहीं है। इसलिए 6 महीने तक राष्ट्रपति शासन की अवधि को बढ़ाया जाए। जिसका कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने विरोध किया।

अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि चुनाव आयोग ने इस साल के आखिर में चुनाव कराने का फैसला करेंगे और इस बारे में सूचित कर दिया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना था, अब अमरनाथ यात्रा होनी है। इस वजह से चुनाव कराने इस दौरान मुमकिन नहीं था। इस साल के अंत में चुनाव कराने का फैसला लिया गया। शाह ने कहा कि वहां राष्ट्रपति शासन बढ़ाना जरूरी हो गया है और इस दौरान वहां चुनाव हो जाएगा।