हाईकमान ने कहा हिमाचल में नहीं बनाई जाएगी जंबो कार्यकारणी

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में अब कांग्रेस जंबो कार्यकारणी नहीं बनाएगी . हाईकमान ने इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर को आदेश दिए है. बतातें चले कि कल हाईकमान ने प्रदेश अध्यक्ष को दिल्ली बुलाया था. दिल्ली में कांग्रेस नेता अहमद पटेल, मोतीलाल वोहरा और रजनी पाटिल से मिले. हाईकमान ने प्रदेश में जल्द ही नई कार्यकारणी गठित करने कहा है. खास बात यह है कि प्रदेश कमेटी में 45 से 50 और जिला कमेटी में 35 से 40 पदाधिकारी ही शामिल किए जाएंगे.बताया जा रहा है कि हाईकमान ने कुलदीप राठौर को पूर्व की तरह प्रदेश कांग्रेस कमेटी को जिला कांग्रेस कमेटी में बहुत अधिक संख्या में पदाधिकारियों को शामिल न करने को कहा है। बैठक में लोकसभा चुनाव में हुई कांग्रेस की हार पर भी विस्तार से मंथन हुआ. इसके साथ ही प्रदेश में होने वाले उप-चुनाव के बारे में भी हाईकमान ने प्रदेश अध्यक्ष से विस्तार में बातचीत की गई है.