अशोक तंवर तमाम कांग्रेसी नेताओं के साथ शव गृह के सामने धरने पर बैठे

ख़बरें अभी तक। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या को 24 घंटे से ज्यादा हो चुका है मगर अभी तक पुलिस हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाई है, जिससे गुस्साये कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर तमाम कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ शव गृह के सामने ही धरने पर बैठे हुए हैं, जिन्होंने बीती पूरी रात भी शवगृह के सामने ही गुजारी है, जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे-वैसे ही माहौल गर्माता हुआ नजर आ रहा है, जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने भारी संख्या में सिविल अस्पताल के पास पुलिस बल तैनात किया हुआ है।

अस्पताल को जाने वाले सभी रास्तों पर बेरीगेट लगा दिये गये हैं। अस्पताल परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जिसके बारे में पूछने के लिए अशोक तंवर धरना स्थल से उठकर बीके चैक पर पहुंचे और पूछा कि इतनी भारी पुलिस फोर्स क्यों लगाई गई, तो पुलिस ने जबाब दिया है कि व्यवस्था को बनाने के लिये पुलिस बल तैनात किया गया है। अभी तक मृतक विकास चौधरी के परिजनों ने शव को नहीं लिया है परिजनों और कांग्रेसी नेताओं की मांग है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता तब तक दाह संस्कार नहीं किया जायेगा।