उत्तराखंड में मानसून पहुंचा, सात जिलों में मात्र दो घंटे हुई बारिश

ख़बरें अभी तक । उत्तराखंड में 24 जून को पहुंचे मानसून को आए करीब चार दिन हो चुके है. इन चार दिनों में गढ़वाल मंडल के सात जिलों में मात्र दो घंटे की बारिश हुई. मानसून आने का एहसास केवल कुमाऊं क्षेत्र में हुआ. 24 जून को हल्द्वानी एवं आसपास के क्षेत्रों में 15 घंटे 180 एमएम झमाझम बारिश हुई है. इसके बाद पिछले 36 घंटे से कुमाऊं में भी हल्के बादल एवं कहीं-कहीं बूंदाबांदी ही हो रही है. जिससे निचले इलाकों में तापमान बढऩे और उमस से लोग बेहाल हैं। देहरादून एवं मसूरी मे लगातार दो दिन से पारा सामान्य से पांच डिग्री ऊपर चढ़ा हुआ है। गुरुवार तड़के दून के कुछ हिस्सों में कुछ देर हल्की बारिश हुई।