परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने ओवरलोडिंग को लेकर जनता से मांगी माफी, कहा इतनी सख्ती के नहीं थे आदेश

ख़बरें अभी तक। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर माना कि कुल्लू हादसे के बाद प्रदेश में ओवरलोडिंग को लेकर की जा रही सख्ती के बाद लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है। जिसके लिए गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रदेश के लोगों से माफी भी मांगी है और कहा है कि विभाग के इतनी सख्ती बरतने के आदेश नहीं थे। बावजूद इसके पुलिस ने कुछ ज्यादा ही सख्ती की है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

परिवहन मंत्री ने कहा कि विभाग में ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के लिए बसों के अतिरिक्त ट्रिप लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जो बसे तकनीकी कारणों के चलते खड़ी थी। उन्हें भी दुरुस्त करके सड़कों पर उतारने का फैसला लिया है। इसके अतिरिक्त विभाग ने चालकों और परिचालकों की कमी को देखते हुए इन की भर्ती करने का फैसला लिया है और इसकी प्रक्रिया चल रही है।