प्रधानमंत्री मोदी को भ्रष्टाचार मिटाने के लिए चाहिए युवाओं का साथ

खबरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नेशनल कैडेट कोर की रैली में शिरकत की. पीएम मोदी ने NCC के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की भूमिका काफी अहम है. साथ ही उन्होंने युवाओं से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में मदद का आहवान किया.

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एनसीसी सिर्फ परेड और यूनिफॉर्म तक सीमित नहीं है बल्कि इस के जरिए हम विशाल भारत को अपने भीतर संजोए हुए हैं. उन्होंने कहा कि एनसीसी के जरिए ही हम देश के लिए एक जज्बा अपने अंदर समाहित करते हैं साथ में राष्ट्र की प्रति के अपने कर्तव्यों को जानते-समझते हैं.

यूनिफॉर्म नहीं यूनिटी है NCC

गणतंत्र दिवस पर होने वाली राजपथ परेड का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब राजपथ पर 10 विदेशी राष्ट्राध्यक्ष और देशवासियों के सामने कैडेट कदमताल कर रहे थे तब वहां सिर्फ कैडेट नहीं बल्कि देश और उसका हौसला आगे बढ़ रहा था. उन्होंने कहा कि एनसीसी की पहचान एकता और अनुशासन है.

जेल में 3 पूर्व मुख्यमंत्री

भ्रष्ट्राचार पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार की खूब चर्चा होती थी लेकिन कोई सख्त कदम नहीं उठाए जाते थे. लेकिन अब इसी भ्रष्टाचार की वजह से तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्री जेल की सलाखों के पीछे सड़ रहे हैं.

युवाओं से मांगी मदद

रैली के दौरान पीएम मोदी ने कैडेट्स और देश के युवाओं से आहवान किया कि वो भ्रष्टाचार से लड़ाई में उनका साथ दें. पीएम ने कहा कि अब कोई नौजवान भ्रष्टाचार सहने के लिए तैयार नहीं है. भ्रष्टाचार से नफरत का भाव समाज में अनुभव हो रहा है लेकिन इससे काम चलने वाला नहीं है बल्कि कालेधन और भ्रष्टाचार से लड़ाई का मकसद युवाओं का भविष्य निर्माण करना है.

कैशलेस सोसायटी की अपील

पीएम ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स समेत देश भर के युवा अपने मोबाइल फोन में BHIM एप डाउनलोड करें और किसी भी दुकान पर भुगदान कैश से नहीं बल्कि इसी एप के जरिए करें. उन्होंने कहा कि आपसे वोट नहीं मांग रहा और न ही राजनीति में अपनी पार्टी की प्रगति मांग रहा हूं, लेकिन इस मांग को पूरी कर राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दें.

डिजिटल पेमेंट पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत को इस भ्रष्‍टाचार रूपी दीमक से मुक्ति दिलाने के लिए खुद तो डिजिटल पेमेंट करें ही साथ में इस मिशन से साल में 100 नए परिवार को भी अपने साथ जोड़ें. पीएम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप लोग मुझे निराश नहीं करेंगे.