यूपी: सफाई कर्मचारियों के हड़ताल से रेलवे की सफाई व्यवस्था चरमराई

ख़बरें अभी तक: विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन गोरखपुर की सफाई व्यवस्था इन दिनों चरमराई गई है। जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन समेत प्लेटफार्मो पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। दरअसल तीन माह का मानदेय नहीं मिलने से लामबंद ठेके पर तैनात सफाई कर्मचारी पिछले चार दिनों से हड़ताल पर हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन परिसर समेत प्लेटफॉर्म की सफाई व्यवस्था ठप हो गयी है। जिसकी वजह से प्लेटफॉर्म और रेल पटरियों पर गंदगी पसरी हुई है। इतना  ही नहीं कचरे से भरे कूड़ादान की दुर्गंध से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

वहीं रेल यात्रियों ने सफाई व्यवस्था के मुद्दे पर रेलवे अधिकारी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। रेल यात्री का कहना है कि बारिश के मौसम में संक्रामक बीमारी के फैलने का खतरा रहता है। बावजूद इसके रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। साथ ही रेल यात्रियों का कहना है कि कूड़े और गंदगी की वजह से रेलवे के आलाधिकारी विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन की छवि छूमिल कराने पर आमदा हैं।