जेजेपी ने सीएम के नाम पर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

खबरें अभी तक। जननायक जनता पार्टी के जिला और हलका पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त पंचकूला के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने दिनों दिन बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई है. उल्लेखनीय है कि पंचकूला जिले में रोजाना महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं. कोई भी दिन ऐसा नहीं जाता, जब चेन स्नेचिंग और छेड़छाड़ की घटना ना होती हो.

घरों और दुकानों में चोरी की घटनाओं ने लोगों के मन में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है. जेजेपी ने आरोप लगाया है कि जिलेभर में अवैध खनन माफिया का दबदबा कायम है. और बीजेपी नेताओं की हिस्सेदारी में ये खनन हो रहा है. पुलिस ने जनता को अपराधियों की दया पर छोड़ रखा है, और खुद वीआईपी ड्यूटी बजाने में व्यस्त है.