राम रहीम की पैरोल के विरोध में आए अंशुल छत्रपति, कहा इसके खिलाफ जाउंगा कोर्ट

रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम द्वारा पैरोल की मांग की गई है। जेल से पैरोल पर बाहर आकर बाबा अब सब्जियां उगाना चाहता है। इन दिनों बाबा राम रहीम की पैरोल पर हर तरफ चर्चा हो रही है। लेकिन इन सब के बीच अब दिवंगत पत्रकार रामचंदर छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति का बयान सामने आया है।

अंशुल छत्रपति ने सवाल उठाते हुए कहा है, कि अगर राम रहीम सिंह को पैरोल दी गयी। तो वह इसका विरोध करेंगे और अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। अंशुल छत्रपति ने कहा कि पैरोल के लिए कृषि का जो गुरमीत राम रहीम ने आधार बनाया है, वो गलत है।

एक रिपोर्ट में यह बात सामने आ चुकी है कि गुरमीत राम रहीम के नाम कोई जमीन नहीं है। इसके साथ ही अंशुल ने यह भी कहा कि अगर गुरमीत राम रहीम जेल से बाहर आता है तो उन्हें और उनके परिवार को खतरा है।

अंशुल छत्रपति ने कहा कि गुरमीत राम रहीम ने हमेशा कानून का मखौल उड़ाया है। इसलिए वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा सरकार से गुजारिश करते है कि इस मामले में कोई रियात न बरती जाये।