श्री नैना देवी में बने रैन बसेरे का उद्घाटन

खबरें अभी तक। श्री नैना देवी में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बने रैन बसेरे का उद्घाटन किया गया। इस रैन बसेरे का उद्घाटन स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज ने किया। इस मौके पर मंदिर के ट्रस्टी ओमप्रकाश सिंगला  मंदिर के ट्रस्टी अधिक्षक राम कृष्ण भी मौजूद रहे।

इस मौके पर जहां पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया और इस उद्घाटन के उपलक्ष्य पर भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में गायक कलाकारों ने अपने भजन प्रस्तुत किए।

मंदिर के ट्रस्टी ओपी सिंगला ने बताया कि श्रद्धालुओं के सहयोग से यह पैसा इकट्ठा करके रैन बसेरा बनाया गया है जिस पर लगभग 6 लाख पर खर्च हुआ है उन्होंने कहा कि सेवा मंडल खन्ना आगे भी इसी प्रकार सेवा जारी रखेगा…