इंदिरा गांधी को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार करने वाले तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी वीआर लक्ष्मीनारायणन का निधन

ख़बरें अभी तक। भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को गिरफ्तार करने वाले तमिलनाडु के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वीआर लक्ष्मीनारायणन का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। लक्ष्मीनारायणन के परिवार में एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। लक्ष्मीनारायणन 1951 बैच के आइपीएस अफसर थे। उनकी पहली पोस्टिंग मदुराई में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में हुई और तरक्की करते हुए वह सीबीआई के संयुक्त निदेशक बने। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, चरण सिंह तथा मोरारजी देसाई के साथ काम किया।

वीआर लक्ष्मीनारायणन ने 1977 में भ्रष्टाचार के आरोप में स्व इंदिरा गांधी को गिरफ्तार भी किया था। वह 1985 में तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक पद से रिटायर हुए। उनकी छोटी बेटी रामा नारायणन ने बताया कि उनके पिता ने रविवार रात लगभग दो बजे अंतिम सांस ली। उन्होंने अपने पिता को सच्चा हीरो बताया जिसने देश की सेवा के साथ-साथ अपने परिवार को भी पूरा समय दिया। उनका अंतिम संस्कार 25 जून को किया जाएगा।